उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। उत्तराखंड में गुरुवार देर रात तक 8623 मामले सामने आ चुके हैं वहीं अब तक 102 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद शुक्रवार को प्रदेश में कुल .278 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमित मामलों की संख्या 8901 हो चुकी है इसके अलावा 304 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 5731 हो चुकी है वर्तमान में 3020 एक्टिव केस हैं जिनका उपचार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है इसके अलावा अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है।
चमोली में 1, चम्पावत में 7, देहरादून 21, हरिद्वार 73, नैनीताल 34, पौड़ी में 25, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी में 16, उधमसिंहनगर में 85 और उत्तरकाशी में 6 नये मामले सामने आये हैं।