Highlight : उत्तराखंड में कोरोना का हर जारी, नर्सिंग काॅलेज में 37 छात्राएं पाॅजिटिव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में कोरोना का हर जारी, नर्सिंग काॅलेज में 37 छात्राएं पाॅजिटिव

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
37 girls in nursing college are positive

37 girls in nursing college are positive

पौड़ी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मैदान से लेकर पहाड़ तक लगातार कोरोना के मामले उफान पर हैं। पौड़ी जिले के डोभ में नर्सिंग काॅलेज की 37 छात्राएं कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि छात्राओं को काॅलेज में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य छात्राओं को भी टेस्ट कराया जा रहा है।

डीएम ने कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही पाॅजिटिव आने वाले लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगातार उनकी सैंपलिंग भी की जा रही है। साथ ही दूसरे राज्यों और और शहरों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है।

Share This Article