Udham Singh Nagar : उत्तराखंड के सितारगंज में 6 आशा कार्यकत्रियों में कोरोना की पुष्टि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के सितारगंज में 6 आशा कार्यकत्रियों में कोरोना की पुष्टि

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Badrinath
AMBULANCE
Badrinath
AMBULANCE

सितारगंज में 6 आशाएं कोरोना पाई गई हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हड़कंप मच गया है। कोरोनाकाल में निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट आने लगे है। सितारगंज कोरोना वॉरियर्स कहे जाने वाले कर्मचारियों को भी संक्रमण ने अपनी चपेट लेना शुरू कर दिया है।वही 12 जुलाई को  सैंपलिंग की गई थी उसके बाद 18 जुलाई हो 6 आशाएं कोरोना संक्रमित में पाई गई। सभी आशाओं के इलाज के लिए जिला अस्पताल इलाज के लिये भेज दिया है।

वहीं चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश आर्या ने बताया कि 12 जुलाई को आशाओं के कोरोना जांच के लिए सैंपल किए गए थे। जिसके बाद 18 जुलाई को 6 आशाओं कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद सभी आशाओंको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है साथ ही आशाओं की कांटेक्ट में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है।साथ ही कहा कि जिन बार्ड में ये सभी आशाएं रहती हैं। उन सभी बड़ों को कंटेनमेंट जोन बनाने का काम चल रहा है। और इन सभी के परिवारों को होमकोरेन्टीन किया जा रहा है।
Share This Article