National : CRPF के 134 जवानों में कोरोना की पुष्टि, कुल 342 पुलिसकर्मी संक्रमित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CRPF के 134 जवानों में कोरोना की पुष्टि, कुल 342 पुलिसकर्मी संक्रमित

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsदेश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है. जी हां अब स्वास्थ्य कर्मियों, सफाईकर्मियों समेत पुलिसकर्मी और सेना और अर्ध सैनिक बल के जवान भी कोरोना का शिकार हो रहे हैं। बुरी खबर पुलिस महकमे से महाराष्ट्र से हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 115 पुलिस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे हड़कंप मच गया है। वहीं अब महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 342 पहुंच गई है. बात करें दिल्ली की तो दिल्ली में अब तक 54 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ की बटालियन के 68 और जवान शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी जवान मयूर विहार फेज तीन स्थित 31वीं बटालियन के हैं। इस बटालियन में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 134 हो गई है, जिनमें से एक जवान ठीक हो चुका है और एक की मौत हो गई है

 

Share This Article