Highlight : देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए 1 लाख 79 हजार से ज्यादा मामले, 146 की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए 1 लाख 79 हजार से ज्यादा मामले, 146 की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
corona cases in uttarakhand

corona virus

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस पर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा है। उत्तराखंड मेंं भी लगातार 1400-1500 मामले सामने आ रहे हैं. बात करें देश की तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 46,569 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से रविवार को 146 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा सख्ती बढ़ाई गई है।

बता दें कि अब देश में कोराना के कुल मिलाकर मामले 3,57,07,727 हो गए हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 7,23,619 हो गए हैं। कोरोना से अब तक 3,45,00,172 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, अब तक 4,83,936 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी रेट बढ़कर 13.29 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर बढ़कर 7.92 फीसद हो गई है।

उधर, देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है। ओमिक्रोन के 4,033 मरीजों में से 1,552 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले 1,216 महाराष्ट्र में हैं। वहीं, राजस्थान इस लिस्ट में दिल्ली से आगे हो गया है। राजस्थान में ओमिक्रोन के 529 और दिल्ली में 513 मरीज हैं।

Share This Article