Highlight : देश में कोरोना के केस फिर बढ़े, 648 लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश में कोरोना के केस फिर बढ़े, 648 लोगों की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
covid infections in india (1)

covid infections in india (1)

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,593 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामले बढ़कर 3,22,327 हो गए, जिसमें कुल संक्रमण का 0.99% शामिल है।

अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 648 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 4,35,758 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,25,12,366 हो गई है और राष्ट्रीय कोरोना वायरस रिकवरी दर बढ़कर 97.67% हो गई है।

24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 मामलों की कुल संख्या में 2,776 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या 3,25,12,366 तक पहुंच गई है।

इसके अलावा, मंगलवार को 17,92,755 परीक्षण किए गए, जिससे देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक कुल परीक्षण 51,11,84,547 हो गए हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 2.10% दर्ज की गई थी। पिछले 28 दिनों से यह 3% से कम है।

साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.90% दर्ज की गई थी। मंत्रालय के अनुसार पिछले 61 दिनों से यह 3% से नीचे है। आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,17,54,281 हो गई, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.34% है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कुल मिलाकर 59.55 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं और पिछले 24 घंटे में 61,90,930 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

Share This Article