देहरादून : आज बुधवार को उत्तराखंड में 2991 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। वहीं आज 53 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। बता दें कि उत्तराखंड में अब तक 321337 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। वहीं अब तक उत्तराखंड में 6113 लोगों की जानें जा चुकी है हालांकि मृतकों को कोई अन्य गंभीर बीमारियां भी थी। आज 4854 लोग रिकवर होकर घर लौटे। बता दें कि आज सबसे ज्यादा मामले उधम सिंह नगर में सामने आए हैं उधम सिंह नगर में आज 815 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है
आज अल्मोड़ा में 149, बागेश्वर में 68, चमोली में 175, चंपावत में 28, देहरादून में 414, हरिद्वार में 283, नैनीताल में 370 पौड़ी गढ़वाल में 194, पिथौरागढ़ में 122, रुद्रप्रयाग में 98, गढ़वाल में 196, उधम सिंह नगर में 815 और उत्तरकाशी में 17 नए मामले सामने आए हैं.