Big News : इस राज्य में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में आए 24 हजार से ज्यादा मामले, कई जगह लगा कर्फ्यू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस राज्य में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में आए 24 हजार से ज्यादा मामले, कई जगह लगा कर्फ्यू

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
corona virus
corona
corona virus
corona

देश में कोरोना एक बार फिर से बेकाबू हो चला है. महाराष्ट्र में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। महाराष्ट्र में 24 घंटे में 23,179 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देश में 24 घंटे में कुल 35,872 नए मामले सामने आए हैं जिसने सरकार की चिंता एक बार फिर से ब़ढ़ा दी है। बता दें कि 2021 में महाराष्ट्र में आज सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 23,70,507 हो गई है. वहीं 84 लोगों ने दम तोड़ा है जिसके बाद महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या 53,080 हो गई है.

वहीं बात करें मुंबई की तो यहां पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 2,377 नए मामले सामने आए. इसी के साथ मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,49,974 हो गई है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 8 लोगों की मौत हुई है.मुंबई में कोरोना से अब तक कुल 11,551 मौतें हो चुकी हैं. मुंबई के पास ठाणे में कोरोना के मद्देनजर होटल-रेस्टोरेंट और बार के लिए आज से नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत होटल, रेस्टोरेंट और बार रात 11.30 बजे तक ही खुले रहेंगे. होटलों को 50% क्षमता के साथ चलाने की अनुमति होगी. गाइडलाइन का पालन न करने पर होटल-रेस्टोंरेंट को सील कर दिया जाएगा. ठाणे महानगरपालिका कमिश्नर विपिन शर्मा ने निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

औरंगाबाद जिले में 4 अप्रैल तक 5 या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. वहीं, नागपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 21 मार्च तक लॉकडाउन लागू है. इसके अलावा ठाणे और पुणे समेत कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. हिंगोली में बिना परमिशन शादी समारोह करने और 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा करने के मामले में 112 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Share This Article