Big News : देश में कम हुआ कोरोना का कहर, 8 अप्रैल के बाद आज आए सबसे कम मामले, इतनी मौतें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश में कम हुआ कोरोना का कहर, 8 अप्रैल के बाद आज आए सबसे कम मामले, इतनी मौतें

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
CORONA

corona virus

धीरे-धीरे भारत में भी कोरोना का कहर कम होता नजर आ रहा है जहां पिछले महीने प्रतिदिन 3 से 400000 मामले सामने आ रहे थे तो वही अभी भारत में 24 घंटे में कोरोना के 1.20 लाख नए मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवारी पांच जून की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना की चपेट में आए 3380 संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। राहत की बात यह है कि कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या रोजाना घटती जा रही है। 8 अप्रैल के बाद से आज सबसे कम नए मामले सामने आए हैं।

शनिवार के नए मामलों को जोड़ने के बाद अब तक कुल हुए संक्रमित लोंगो की संख्या बढ़कर 28694879 हो गई है। देश में अभी 1555248 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज करा रहे हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 197894 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हुए हैं। देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 3650080 लोगों ने टीका लगवाया है। देश में कुल टीकाकरण कराने वालों की संख्या 227860317 पर पहुंच गई है।

Share This Article