Big News : UKSSSC पेपर लीक मामले में नकल माफिया विपिन बिहारी की एक करोड़ की संपत्ति होगी जब्त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UKSSSC पेपर लीक मामले में नकल माफिया विपिन बिहारी की एक करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
VIPIN BIHARI

उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ टीम ने UKSSSC भर्ती परीक्षा में नकल माफिया आरएमएस कंपनी के सुपरवाइजर आरोपित बिपिन बिहारी की एक करोड़ की चल अचल संपत्ति का आकलन किया है। मामले में एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया की पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से गिरोह के 24 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर में विवेचना की जा रही है।

चार आरोपियों की संपत्ति का आकलन कर जब्तीकरण की कार्रवाई

बता दें आरोपितों की चल अचल संपत्ति को भी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सीज करने की कार्रवाई भी की जा रही है। अभी तक इस गैंग के सात सदस्यों की संपत्तियों का आकलन कर जब्तीकरण की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट भेजी गई है।

इन सात सदस्यों में हाकम सिंह, अंकित रमोला, चंदन मनराल, जय जीत दास, मनोज जोशी, दीपक शर्मा और केंद्र पाल शामिल हैं। इसमें से जिलाधिकारी देहरादून की ओर से आरोपित चंदन मनराल, हाकम सिंह, अंकित रमोला और जय जीत दास की संपत्ति कुर्क कर ली गई है, अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।