Highlight : तेजी से चढ़ रहा पारा, ट्रांसफार्मरों को कूलर का सहारा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तेजी से चढ़ रहा पारा, ट्रांसफार्मरों को कूलर का सहारा

Yogita Bisht
2 Min Read
ट्रांसफार्मरों को कूलर का सहारा

दिन पर दिन पारा चढ़ने से गर्मी में इजाफा हो रहा है। गर्मी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया। भीषण गर्मी के कारण इंसान तो छोड़िए मशीनें भी तप रही हैं। गर्मी के कारण बिजली देने वाले ट्रांसफार्मर भी गरम हो रहे हैं। जिन्हें ठंडा रखने के लिए बिजली विभाग कूलरों का सहारा ले रहा है।

गर्मी में ट्रांसफार्मरों को कूलर का सहारा

बढ़ती गर्मी से जहां एक ओर लोग परेशान हैं तो वहीं मशीनें भी तप रही हैं। गर्मी के कहर के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं तो गर्मी के तेवर देख बिजली देने वाले ट्रांसफार्मर भी गरम हो रहे हैं। बिजली विभाग इन्हें कूलर व पंखे लगाकर ठंडा कर रहा है। हालांकि इसके बाद भी ट्रांसफार्मर के तापमान में सिर्फ 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ रही है। बता दें कि बिजली घर में लगे 12. 5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मरों के लिए कूलर और पंखे लगाए गए हैं।

ज्यादा खपत के चलते ट्रांसफार्मरों पर आ रहा लोड

लगातार बढ़ते तापमान के चलते बिजली घरों में रखे ट्रांसफार्मरों में अधिक लोड आ रहा है। इन्हें ठंडा रखने के लिए कूलर व पंखे का सहारा लिया जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बढ़ते तापमान के चलते ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए कूलर व पंखे की व्यवस्था की गई है। जिससे ट्रांसफार्मर में पड़ा ऑयल ठंडा रहे और ट्रांसफार्मर के तापमान में भी कमी बनी रहे।

ट्रांसफार्मर फुंकने का रहता है डर

गर्मी अधिक होने के कारण लोग घरों में कूलर, पंखे और एसी का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं। जिसका सीधा असर ट्रांसफार्मर पर दिखाई देता है। जब लगातार बिजली चलने से ट्रांसफार्मर गर्म हो जाता है उसके फुंकने की आशंका ज्यादा रहती है। इसलिए कूलर का सहारा लेकर इन्हें ठंडा रखने की कोशिश की जा रही है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।