देहरादून में एक बड़े धर्मान्तरण रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। SSP देहरादून और उत्तराखंड STF की संयुक्त कार्रवाई में इस रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। ऐसे में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत धर्मान्तरण के प्रयास में पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
देहरादून में धर्मान्तरण गिरोह का खुलासा!
बीते दिन देहरादून पुलिस और उत्तराखंड STF ने एक बड़े धर्मान्तरण रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यूपी ATS ने एसएसपी देहरादून के SSP से सम्पर्क कर गुप्त सूचना दी। जिसके बाद ये कार्रवाई शुरू हुई। ATS ने बताया कि आगरा में पकड़े गए आरोपियों में देहरादून के सहसपुर क्षेत्र का रहने वाला अब्दुल रहमान भी शामिल है। जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इसी क्रम में देहरादून SSP ने SP देहात के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। जिसे STF की तकनीकी मदद भी दी गई।
संदिग्ध Instagram ID से खुली परतें
गठित टीम ने कुछ जानकारी के आधार पर सूचना इक्ठ्ठी की। जिसके आधार पर कुछ संदिग्ध Instagram प्रोफाइल्स की मॉनिटरिंग की गई। ऐसे में एक युवती का लिंक रानीपोखरी इलाके से मिला। जिसमें पता चला कि ये युवती आगरा केस में गिरफ्तार आरोपी के संपर्क में थी। पुलिस टीम ने युवती से पूछताछ की और उसके परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी।
युवती के पिता राजकुमार बजाज ने बताया कि कुछ मुस्लिम युवक और एक युवती उनकी बेटी को धर्म परिवर्तन के लिए लगातार दबाव डाल रहे थे। इस बयान के आधार पर थाना रानीपोखरी में केस दर्ज किया गया।
अवैध फंडिंग के एंगल की भी जांच जारी
SSP देहरादून आगरा पुलिस से लगातार सम्पर्क में बनी है। अब तक उत्तराखंड में किसी अन्य स्थान पर इस प्रकार की गतिविधियों की जानकारी नहीं मिली है। जांच में सामने आया कि युवती के उत्तर प्रदेश, गोवा और दिल्ली में कुछ संदिग्ध इंस्टाग्राम ID से सम्पर्क होने की जानकारी है। इसी आधार पर इन राज्यों की टीमें रवाना कर दी गई हैं। इस पूरे मामले में सिर्फ धर्मान्तरण ही नहीं, बल्कि अवैध फंडिंग के एंगल की भी जांच की जा रही है।
SSP देहरादून और STF ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
SSP देहरादून और STF के SSP ने इस केस को लेकर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें बताया गया कि अभी जांच शुरुआती चरण में है। लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए युवाओं को मानसिक रूप से प्रभावित करने और संगठित तरीके से धर्म बदलवाने की कोशिश की जा रही थी।