Big News : देहरादून में कूड़ा डालने को लेकर विवाद, चाकू से गोदकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में कूड़ा डालने को लेकर विवाद, चाकू से गोदकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज़

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
doon police

doon police

देहरादून में पटेलनगर क्षेत्र में बीती शाम एक युवक अल्ला रक्खा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। चाकू से गोदकर संदीप नाम का युवक मौके से फरार हो गया। वहीं परिजन अल्ला रक्खा को पहले इंद्रेश अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन उसे दून अस्पताल ले गए. वहीं भी डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों ने दून अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस अधिकारी और पुलिस फोर्स पहुंची। बता दें कि मृतक के भाई अल्लादीन की तहरीर पर संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और 3 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

कूड़ा डालने को लेकर हुआ था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच कूड़ा डालने को लेकर विवाद हुआ था। परिजनों के अनुसार शाम गुरु रोड गांधीग्राम पटेलनगर निवासी अल्ला रक्खा (30) परिजनों के साथ घर में था। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे संदीप पाल(आरोपी) कुछ युवकों के साथ अल्ला रक्खा के घर पहुंचा और उसके छोटे भाई अल्लादीन को आवाज लगाई। साथ ही संदीप चाकू लेकर घर घुस गया और अल्ला रक्खा को खींचकर बाहर ले आया। संदीप ने अल्ला रक्खा की छाती पर चाकू से वार किए और फरार हो गया। मौके पर चीख पुकार मच गई।

बाजार चौकी इंचार्ज पर रिश्वत लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संदीप का अल्ला रक्खा के परिजनों से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। परिजनों का कहना है कि संदीप जानबूझ कर उनके घर के आगे कूड़ा डाल देता था। 3 दिन पहले भी संदीप की अल्ला रक्खा के छोटे भाई से मारपीट की थी। जिसकी शिकायत बाजार चौकी पुलिस को की थी। पुलिस ने संदीप को हिरासत में भी लिया था, लेकिन समझौता होने के बाद उसे छोड़ दिया था। परिजनों ने बाजार चौकी इंचार्ज नवीन जोशी पर रिश्वत लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की। दून अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

वहीं दून अस्पताल में एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत और तमामल पुलिस अधिकारी पहुंचे। एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर बाजार चौकी  के चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करने के आदेश दे दिए। साथ ही पुलिस ने आरोपी को 3 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ जारी है।

Share This Article