Big News : होली पर गाड़ी को लेकर हुआ विवाद, कनखल में युवकों के बीच जमकर हुई तलवारबाजी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

होली पर गाड़ी को लेकर हुआ विवाद, कनखल में युवकों के बीच जमकर हुई तलवारबाजी

Yogita Bisht
1 Min Read
haridwar vivad

होली पर कनखल में गाड़ी को लेकर युवकों में विवाद हो गया। ये विवाद इतना बढ़ गया कि युवक एक दूसरे पर तलवार चलाने लगे। इस घटना में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। होली के दिन हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। 

गाड़ी को लेकर हुए विवाद में जमकर हुई तलवारबाजी

हरिद्वार के कनखल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गाड़ी को लेकर हुआ मामूली विवाद तलवारबाजी का कारण बन गया। होली के दिन कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में कुछ युवकों क बीच गाड़ी को लेकर विवाद हो गया। होली के दिन हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। 

तलवारबाजी में तीन हुए घायल

गाड़ी को लेकर हुआ मामूली सा विवाद इतना बढ़ गया कि इस विवाद में तलवारबाजी होने लगी। एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों पर तलवार से हमला कर दिया। जिसमें तीन युवक घायल हो गए।

जिसके बाद पीड़ित की तरफ से पुलिस में शिकायत की गई। शिकायत के बाद से पुलिस ने पीड़ित की तरफ से कई आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।