National : 'राम मंदिर बेकार है, नक्शा ठीक नहीं', सपा नेता का विवादित बयान, भड़की बीजेपी, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘राम मंदिर बेकार है, नक्शा ठीक नहीं’, सपा नेता का विवादित बयान, भड़की बीजेपी, पढ़ें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
controversial-statement-of-sp-leader-ram-gopal-on-ram-temple
controversial-statement-of-sp-leader-ram-gopal-on-ram-temple

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश में 10 लोकसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने राम मंदिर को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई है।

रामगोपाल यादव का बयान

रामगोपाल यादव ने कहा कि वो मंदिर तो बेकार है, मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं? मंदिर ऐसे नहीं बनते हैं, पुराने मंदिर देख लीजिए दक्षिण से लेकर उत्तर तक देख लीजिए। नक्शा ठीक नहीं बना है उसका। वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया है। भाजपा ने इसके बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।

रामगोपाल का बयान हिंदू विरोधी

इस बयान के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने कहा कि रामगोपाल का बयान हिंदू विरोधी है और उन्होनें रामभक्त हिंदू समाज का अपमान किया है। सीएम ने कहा कि रामगोपाल के बयान से समाजवादी पार्टी की मंशा सामने आ गई है।

क्रबिस्तान अच्छा था, मंदिर बेकार है

वहीं बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, क्रबिस्तान अच्छा था, मंदिर बेकार है। इनके लिए वो उत्तर प्रदेश अच्छा था जो मुख्तार अंसारी, अबू सलेम, अतीक अहमद और छोटा शकील के लिए जाना जाता था और आज वो यूपी इनके जमीन में अपराध को सैद्धांतिक स्वीकार्यता मिल गई थी। फिल्मे क्या बनती थी यूपी में- जिला गाजियाबाद, लखनऊ सेंट्रल, मिर्जापुर यानि पूरी अपराध केंद्रित फिल्में बनती थी, ये अच्छा था..आज अयोध्या, काशी, कुशीनगर, प्रयाग यहां पर उभरता हुआ यूपी बेकार है। मैं प्रोफेसर रामगोपाल यादव से पूछना चाहूंगा कि सूर्यतिलक हुआ इतना शानदार और साइंटिफिक, वो बेकार था? एक लाख करोड़ का व्यापार तो उस समय हो गया जब मंदिर का उद्घाटन हुई। एयरपोर्ट बन गया अयोध्या में, वो बेकार था? सुंधाशु त्रिवेदी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा जैसे 1949 में राम मंदिर में ताला लगवा दिया था, वैसे ही ताला लगवाना चाहते हैं।    

Share This Article