Uttarakhand : सपा नेता का बदरीनाथ धाम को लेकर विवादित बयान, सीएम ने किया पलटवार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सपा नेता का बदरीनाथ धाम को लेकर विवादित बयान, सीएम ने किया पलटवार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
cm dhami sakht

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने बदरीनाथ धाम को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसका चौतरफा विरोध हो रहा है। मौर्या के बयान पर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रिएक्शन भी सामने आया है। सीएम ने मौर्या के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा महाठगबंधन के सपा नेता का बयान कांग्रेस और उसके सहयोगियों की देश और धर्म विरोधी सोच को दर्शाता है।

सीएम ने सपा नेता के बयान पर किया पलटवार

स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर सीएम धामी ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र भू बैंकुठ श्री बदनीनाथ धाम पर समाजवादी पार्टी के नेता की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। ‘महाठगबंधन’ के एक सदस्य के रूप में समाजवादी पार्टी के एक नेता द्वारा दिया गया ये बयान कांग्रेस और उसके सहयोगियों की देश और धर्म विरोधी सोच को दर्शाता है। यह विचार इन दलों के अंदर SIMI और PFI की विचारधारा के वर्चस्व को भी प्रकट करता है।

बदरीनाथ धाम को लेकर क्या बोले सपा नेता

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर बड़ा बयान दिया था। मौर्या ने अपने बयान में कहा अगर पुरातत्व विभाग से जांच कराई जा रही है तो सभी हिंदू मंदिरों की भी जांच कराई जानी चाहिए। इनमें से अधिकतर मंदिर बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं। यहां तक की बदरीनाथ धाम भी आठवीं शताब्दी तक बौद्ध मठ था।

मौर्या ने आगे कहा आदि शंकराचार्य ने बदरीनाथ धाम को हिन्दू मंदिर बनाया है। आगे मौर्या बोले मेरी मंशा गड़े मुर्दे उखाड़ने की नहीं है। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई-भाई हैं। हम समाज को बांटने में नहीं बल्कि जोड़ने में यकीन करते हैं। मौर्य के इस बयान का उत्तराखंड मे चौतरफा विरोध देखने को मिल रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।