Highlight : उत्तराखंड। छुट्टी की अप्लिकेशन पर SSP के फर्जी सिग्नेचर, सिपाही सस्पेंड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड। छुट्टी की अप्लिकेशन पर SSP के फर्जी सिग्नेचर, सिपाही सस्पेंड

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
POLICE FAKE LEAVE APPLICATION SIGNATURE

POLICE FAKE LEAVE APPLICATION SIGNATURE

रुद्रपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक सिपाही ने अपनी छुट्टी के प्रार्थना पत्र पर एसएसपी के फर्जी हस्ताक्षर कर दिए।

मामला रुद्रपुर पुलिस लाइन का है। मूलरूप से पिथौरागढ़ का रहने वाला राकेश कुमार यहां पिछले दस सालों से तैनात है। राकेश को दो हफ्तों की छुट्टी की दरकार थी। इस संबंध में राकेश ने अप्लिकेशन लिखी। ये अप्लिकेशन उन्होंने अपने सीनियर को दी। सीनियर ने एसएसपी से अप्लिकेशन पर साइन कराने को कहा।

बिछड़े बच्चों से मिलती मां की ये तस्वीरें देख उत्तराखंड पुलिस को आप सैल्यूट करेंगे

राकेश कुमार ने बजाए एसएसपी के पास जाने के, खुद ही एसएसपी के फर्जी हस्ताक्षर कर दिए और जमा करा दिया। पुलिस लाइन में तैनात मुंशी ने ये साइन देखे तो उसे शक हुआ। इसके बाद उसने एक और पुलिसकर्मी को ये साइन दिखाया। उसे भी शक हुआ। आखिरकार बात एसएसपी तक पहुंची। एसएसपी भी अपनी फर्जी साइन होने की बात सुन हैरान रह गए। इसके बाद एसएसपी ने प्रथम दृष्टया राकेश कुमार को दोषी मानते हुए फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है।

वहीं एसएसपी के फर्जी साइन की चर्चा पूरे पुलिस लाइन में होती रही। पुलिस कर्मी इसे लेकर चर्चा करते रहे।

Share This Article