National : कानपुर में ट्रेन पलटने की साजिश, इस आतंकी संगठन का नाम आया सामने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कानपुर में ट्रेन पलटने की साजिश, इस आतंकी संगठन का नाम आया सामने

Renu Upreti
2 Min Read
Conspiracy between train overturning in Kanpur, name of this terrorist organization came out

प्रयागराज से भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस को कानपुर में एलपीजी सिलेंडर से उड़ाने की साजिश का मामला सामने आया था। इस साजिश को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। जानकारी के मुताबिक, शुरुआती तफ्तीश में इस घटना में टेरर लिंक होने के सबूत मिले हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि इस घटना की साजिश रचे वाला सेल्फ रेडिक्लाइज शख्स है।

ISIS के खुरासन मॉड्यूल का शक

बता दें कि जांच एजेंसियों को कानपुर में ट्रेन पलटने की साजिश में आईएसआईएस के खुरासन मॉड्यूल के हाथ होने का शक है। इस मॉड्यूल से जुड़े आंतकियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जिहादी बनाया जाता है यानि उनका ब्रेनवॉश किया जाता है। उन्हें सोशल मीडिया के जरिये बम बनाने जैसी ट्रेनिंग दी जाती है।

सेल्फ रेडिक्लाइज हो सकता है आरोपी

कानपुर में रेलवे ट्रैक पर जिस तरह का सामान मिला है उससे शख है कि आरोपी सेल्फ रेडिक्लाइज हो सकता है। आईएसआईएस कमांडर फरतुल्लाहघोरी पाकिस्तान में बैठकर आतंक की ऑनलाइन क्लास देता है। फरतुल्लाहघोरी ने ही हाल में अपने ऑडियो क्लिप के जरिये भारत में ट्रेन पलटने का आदेश दिया था।

219 कैमरो की फुटेज क्लेक्ट

कानपुर शिवराजपुर ट्रेन डिरेल साजिश मामले में जांच एजेंसियों ने अब तक 219 कैमरो की फुटेज क्लेक्ट की है। 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। कानपुर पुलिस ने गैस सिलेंडर की तीन एजेंसियों से पूछताछ की है। वहीं, सिलेंडर पर लिखे सीरियल नंबर से किसको सिलेंडर दिया गया था इसका पता लगाने की कोशिश भी कर रही है। डॉग स्कवाड के सर्च ऑपरेशन में खोजी कुत्ता झाड़ियों में घुसा था। अफसरों के मुताबिक आरोपी ने झाड़ियां में छुप कर साजिश को अंजाम दिया था।

Share This Article