मंगलौर सीट पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारकर भाजपा को 449 वोटों से पछाड़ दिया है. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
मंगलौर सीट पर कांग्रेस ने मारी बाजी
बता दें उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होना था. 10 जुलाई को बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए थे. मंगलौर विधानसभा सीट के पारिणाम सामने आ चुके हैं. जिसमें काज़ी मोहम्मद निजामुद्दीन ने 31727 वोट हासिल किए हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने 31305 वोट हासिल किए हैं.
बदरीनाथ सीट पर टिकी निगाहें
बसपा के उबैदुर रहमान को 19559 वोट मिले हैं. कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं. कुछ ही देर में बदरीनाथ सीट के पारिणाम भी सामने आ जाएंगे. फिलहाल बदरीनाथ सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला आगे चल रहे हैं.