National : इन चुनावों में कांग्रेस को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, बैठक के बाद बोले खड़गे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इन चुनावों में कांग्रेस को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, बैठक के बाद बोले खड़गे

Renu Upreti
1 Min Read
Congress will get more than 295 seats in these elections.
Congress will get more than 295 seats in these elections.

इंडी गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होनें कहा कि लोगों से मिली प्रतिक्रिया के बाद हम इस आंकड़े को कह रहे हैं। बता दें कि सात चरणों में हुई वोटिंग के बाद नतीजे 4 जून को आएंगे। वहीं उन्होनें कहा कि इंडिया ब्लॉक पार्टियों ने अपन कार्यकर्ताओं को फॉर्म 17 सी के बारे में निर्देश दिए हैं और कहा है कि जब तक उन्हें चुनाव का प्रमाण पत्र नहीं मिल जाता, तब तक वे मतगणना हॉल से बाहन न निकलें।

एग्जिट पोल की बहस में कांग्रेस भी होगी शामिल

वही इंडी गठबंधन की बैठक में कांग्रेस ने फैसला किया है कि टीवी चैनलों में होने वाली एग्जिट पोल की बहस में अब कांग्रेस भी शामिल होगा। इससे पहले कांग्रेस ने बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था। वहीं इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऐलान किया कि विपक्षी गठबंधन देश में 295 सीटें जीतेगा।

Share This Article