Highlight : उत्तराखंड: हरदा का बयान: कांग्रेस जल्द घोषित करेगी प्रत्याशी, चारधाम यात्रा पर कही बड़ी बात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: हरदा का बयान: कांग्रेस जल्द घोषित करेगी प्रत्याशी, चारधाम यात्रा पर कही बड़ी बात

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
3 leaders cleared for campaigning against Harda

3 leaders cleared for campaigning against Harda

हल्द्वानी: पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस चंपावत उपचुनाव को लेकर जल्द बड़ा फैसला लेगी। उनहोंने कहा कि एक-दो दिनों के भीतर कांग्रेस अपने प्रत्याशी का ऐलान कर देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपचुनाव को मजबूती से लड़ेगी। हरदा ने कहा कि भाजपा उपचुनाव से घबराई हुई है।

साथ ही कहा कि भाजपा सरकार मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गर्भ से बनी है। उन्होंने चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए। पूर्व सीएम ने कहा कि पिछले साल यात्रा को अनुभव बेहद खराब रहा था।

चारधाम मार्ग पर पेयजल की व्यवस्था नहीं थी। शौचालय की समस्या भी थी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सरकार इस बार बेहतर व्यवस्था करेगी। चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की संख्या सीमित करने को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से गलत संदेश जा रहा है।

Share This Article