Highlight : निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, मेयर के लिए 28 दावेदारों ने किया आवेदन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, मेयर के लिए 28 दावेदारों ने किया आवेदन

Yogita Bisht
2 Min Read
निकाय चुनाव

उत्तराखंड में कांग्रेस ने निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द चुनाव कराए जाने का बिगुल बजने के बाद कांग्रेस के खेमे में तैयारी जोरों से शुरू हो गई है। नैनीताल में निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस में हलचल इन दिनों देखने को मिल रही है। यहां मेयर के लिए 28 दावेदारों ने आवेदन किया है।

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू की तैयारी

नैनीताल जिले में निकाय चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने आज स्वराज आश्रम में हल्द्वानी नगर निगम से मेयर पद के लिए दावेदारों से आवेदन लिए। इस दौरान कांग्रेस के 28 नेताओं ने मेयर पद के लिए दावेदारी करते हुए खुद को योग्य बताया और अपने टिकट की पैरवी की। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मेयर के लिए 28 दावेदारों ने किया आवेदन

जहां कई दावेदारों ने जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ का दावा करते हुए टिकट की पैरवी की। तो वहीं कई दावेदार अपनी समाज सेवा के बल पर टिकट मांगते नजर आए। वहीं चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया कि मेयर के लिए जिन 28 लोगों द्वारा मेयर के टिकट के आवेदन दिए गए हैं उन सभी आवेदनों को आलाकमान के पास भेजा जाएगा। वहीं से प्रत्याशी का नाम फाइनल किया जाएगा।

निकाय चुनाव में कांग्रेस की होगी बड़ी जीत

चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि हाईकमान जिसका भी नाम फाइनल करेगा उसे सभी नेता एकजुटता से चुनाव लड़ाएंगे। इस बार निकाय चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत होगी। बता दें कि इसी साल निकाय चुनाव होने हैं। जिसके लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होनी है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।