Congress ने किया BJP पर पलटवार, कहा विपक्ष पर नहीं अपने प्रभारी मंत्रियों पर चलाए जोर

Congress ने किया BJP पर पलटवार, कहा विपक्ष पर नहीं अपने प्रभारी मंत्रियों पर चलाए जोर

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Garima

प्रदेश प्रभारी Dushyant Gautam इन दिनों देहरादून दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के दिल्ली दौरे पर तंज कसा था। जिस पर अब कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी को विपक्ष पर नहीं बल्कि अपने प्रभारी मंत्रियों पर जोर चलाना चाहिए।

कांग्रेस नेताओं के दिल्ली दौरे पर कसा था तंज

देहरादून पहुंचे प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक पर तंज कसा था। प्रदेश प्रभारी ने कहा था कि कांग्रेस के नेता अपनी आपदा दूर करने के लिए दिल्ली भाग जाते हैं। आपदा में कांग्रेसियों को अपनी पार्टी बचाने की चिंता है। जबकि भाजपा को राज्य के लोगों की फिक्र है। आगे प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस को जनसरोकारों की कोई परवाह नहीं है।

कांग्रेस ने किया भाजपा पर पलटवार

Dushyant Gautam  के बयान पर कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दसौनी ने कहा कि आज पूरा प्रदेश आपदा से जूझ रहा है ऐसे में दुष्यंत गौतम बताएं कि उनके प्रभारी मंत्री कहां हैं। हरिद्वार जिला पूरी तरह से जलमग्न है लेकिन सतपाल महाराज दिल्ली के नेताओं की परिक्रमा करने से फुर्सत नहीं है। गणेश जोशी की भी दिल्ली से ही तस्वीरें सामने आ रही है।

Congress Party की बैठक से घबराई हुई है भाजपा: दसोनी

प्रदेश के किसी भी जिले में वहां के तथाकथित प्रभारी मंत्री के दौरे की कोई खबर नहीं है। दसोनी ने आगे कहा कि दुष्यंत गौतम समेत पूरी भाजपा आज की बैठक से घबराई हुई है इसीलिए दुष्यंत गौतम इस तरह की बयानबाजी करते दिख रहे हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।