National : Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Renu Upreti
1 Min Read
मालचंद का इस्तीफा Congress released second list of 43 candidates

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। वहीं पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। कांग्रेस ने इस लिस्ट में 7 जनरल, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

इन सीटों पर ये उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

  • जोधपुर- करण सिंह
  • बीकानेर- गोविंद मेद्यवाल
  • चूरू- राहुल कस्वां
  • जालैर- वैभव गहलोत
  • चितौड़गढ़- उदयलाल आंजना
  • टोक सवाईमाधोपुर- हरीश मीणा
  • जोरहाट- गौरव गोगोई
  • सिलचर- सुज्या खान
  • जोधपुर- करण सिंह
  • बीकानेर- गोविंद मेद्यवाल
  • चूरू- राहुल कस्वां
  • जालैर- वैभव गहलोत
  • चितौड़गढ़- उदयलाल आंजना
  • टोक सवाईमाधोपुर- हरीश मीणा
  • झुंझुनू- बृजेंद्र ओला
  • अलवर- ललित यादव
  • भरतपुर- संजना जाटव
  • उदयपुर- ताराचंद मीणा

उत्तराखंड में इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी

  • टिहरी- जोत सिंह गुनसाला
  • गढ़वाल- गणेश गोदियाल
  • अल्मोड़ा – प्रदीप टम्टा

मध्यप्रदेश की सीट पर इन्हें उतारा

  • छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
  • भिंड- फूल सिंह बरैया
  • टीकमगढञ- पंकज अहिरवार
  • सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा
  • मंडला- ओंकार सिंह मरकाम
  • देवास- राजेंद्र मालवीय
  • धार- राधेश्याम मालवीय
  • खरगोन- पोरलाल खरते
  • बैतूल- रामू टेकाम

यहां देखें कांग्रेस की दूसरी लिस्ट

congress
congress
Share This Article