National : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 48 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 48 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

Renu Upreti
1 Min Read
Congress releases list for Maharashtra Assembly elections, names of 48 candidates announced

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कांग्रेस ने लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

यहां देखें कांग्रेस की लिस्ट

सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

बता दें कि महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों के बीच 288 में से 270 सीटों पर सहमति बन चुकी है। फिलहाल 18 सीटों को लेकर चर्चा चल रही है। पिछले दिनों खबर आई थी कि महाविकास अघाड़ी में शीट सेयरिंग को लेकर फूट पड़ गई थी। जिसकी शिकायत दिल्ली तक भी पहुंची थी। जिसके बाद मैराथन बैठकें की गईं और सीट शेयरिंग का फॉर्मूला निकाला गया। गुरुवार को ही नाना पटोले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 270 सीटों पर सहमति की पुष्टि की है। नाना पटोले ने कहा-कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना 85-85 सीटों यानी कुल 255 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। अभी 18 सीटों को लेकर गठबंधन की अन्य पार्टियों से बात की जा रही है।

Share This Article