National : अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का बड़ा बयान, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का बड़ा बयान, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Congress President Kharge's big statement regarding Amethi and Rae Bareli seats
Congress President Kharge's big statement regarding Amethi and Rae Bareli seats

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अमेठी और रायबरेली सीट से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी राहुल गांधी को अमेठी और रायबरेली से प्रियंका गांधी को मैदान में उतार सकती है। हालांकि, सभी को उम्मीद थी कि कांग्रेस पार्टी आज इन दोनों सीटों से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ी जानकारी साक्षा की है।

अभी करना होगा इंतजार

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी। उन्होनें कहा कि आपको कुछ और दिनों तक इंतजार करना होगा। जब लोगों की ओर से उम्मीदवारों के नाम मेरे पास आएंगे और मैं अधिसूचना पर हस्ताक्षर करूंगा, तो इसकी घोषणा की जाएगी।  

बीजेपी पर खड़गे का तंज

वहीं खड़गे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा कहती है कि भ्रष्टाचारियों को जेल में डाला जाना चाहिए, लेकिन जब भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने वाले नेता भगवा पार्टी में शामिल होते हैं, तो उन्हें गोद में बिठाया जाता है। साथ ही उनको राज्यसभा और विधानसभा भेजा जाता है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस एक बहती हुई नदी की तरह है, कुछ लोगों के चले जाने से इस पर कोई असर नहीं पड़ता है।

Share This Article