Char Dham Yatra : कांग्रेस ने केदारनाथ में थार ले जाने का किया विरोध, कहा- धाम में पेट्रोल वाली गाड़ी ले जाना मूर्खतापूर्ण निर्णय - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांग्रेस ने केदारनाथ में थार ले जाने का किया विरोध, कहा- धाम में पेट्रोल वाली गाड़ी ले जाना मूर्खतापूर्ण निर्णय

Yogita Bisht
2 Min Read
हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचाई गई थार

केदारनाथ धाम में थार ले जाने का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस का कहना है कि केदारनाथ धाम में पेट्रोल वाली थार गाड़ी ले जाना खतरनाक व मूर्खतापूर्ण निर्णय है।

कांग्रेस ने केदारनाथ में थार ले जाने का किया विरोध

प्रदेश सरकार द्वारा केदारनाथ धाम में हैलीकॉप्टर से थार गाड़ी पहुंचाने के निर्णय को सर्वथा अनुचित बताते हुए कांग्रेस ने इसे केदारनाथ धाम में केंद्र व राज्य सरकार का केदार धाम को एक पिकनिक स्पॉट बनाने के प्रयासों में एक और कदम बताया है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि पर्यावरणीय दृष्टि से अति संवेदनशील केदारनाथ धाम में पहले ही अंधाधुंध कंक्रीट के निर्माण व मंदाकिनी व सरस्वती नदी में खनन से ग्लेशियर पिघल रहे हैं। अगर केदार धाम में पेट्रोल वाहन चलने शुरू हो गए तो रही सही कसर भी पूरी हो जाएगी।

2013 से भी भयंकर आपदा पड़ सकती है झेलनी

सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि ऐसे काम करने से 2013 से भी भयंकर आपदा उत्तराखंड के लोगों को झेलनी पड़े इसमें कोई शक नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी दिव्यांग या बीमार व्यक्ति को ले जाने का तर्क है तो उसके लिए बैटरी संचालित वाहन का उपयोग किया जा सकता है। लेकिन सवारी व आराम के लिए अगर थार जैसी गाड़ियों के पहुंचाने का सिलसिला सरकार कर रही है तो ये सर्वथा अनुचित है और इसे रोका जाना चाहिए।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।