Haridwar : दो बार दौरे रद्द होने पर कांग्रेस का वार, कहा- महाराज दे रहे तारीख पर तारीख, जनता को बना रहे बेवकूफ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दो बार दौरे रद्द होने पर कांग्रेस का वार, कहा- महाराज दे रहे तारीख पर तारीख, जनता को बना रहे बेवकूफ

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Cabinet minister Satpal maharaj

Cabinet minister Satpal maharaj

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का लक्सर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दो बार दौरा रद्द होने पर कांग्रेस सेवादल ने पलटवार किया है। सिचाई मंत्री सतपाल महाराज लक्सर क्षेत्र के बालावाली गंगा के क्षतिग्रस्त पड़े तटबंध का निरीक्षण करने आने वाले थे।

कांग्रेस के सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा के सरकार के सभी मंत्री झूठ बोलने का काम करते हैं और जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं।

लक्सर क्षेत्र की बालावाली गंगा के तटबंध को क्षतिग्रस्त हुए 3 साल से ऊपर हो गया। जिससे हर साल बरसात में गंगा का पानी इस टूटे तटबंध से बाहर निकल कर कई गांव की हजारों बीघा फसलें तबाह कर देता है। पर सरकार को गरीब किसानों की कोई चिंता ही नहीं है।

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज इस तटबंध का निरीक्षण करने के लिए लगातार तारीख पे तारीख दिए जा रहे हैं।लगता है उनको शायद कोरोना का डर सता रहा हो।लेकिन उनके न आने से क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है।ओर कांग्रेस सेवादल उनके बार बार कार्यक्रम की तारीख देकर उसमें न आने को लेकर उनकी निंदा करता हैं।

Share This Article