Big News : कांग्रेस के विधायकों ने लिया फैसला, रैट माइनर्स को अपने एक माह का वेतन देकर करेंगे सम्मानित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांग्रेस के विधायकों ने लिया फैसला, रैट माइनर्स को अपने एक माह का वेतन देकर करेंगे सम्मानित

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
कांग्रेस के विधायकों ने लिया फैसला, अपने एक माह का वेतन रैट माइनर्स को देकर करेंगे सम्मानित

सिलक्यारा टनल हादसे के बाद कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है। कांग्रेस ने शुक्रवार को कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता की। बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।

श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना था चुनौती : हरदा

बैठक में मौजूद पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य के इष्ट देवताओं को आभार जताया। उन्होंने कहा सिलक्यार टनल में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना एक बड़ी चुनौती था। लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ। कांग्रेस टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सलाम करती है। कांग्रेस सभी श्रमिकों को श्रम सैनिक मानती है।

रैट माइनर्स को देंगे एक माह का वेतन

हरीश रावत ने कहा कांग्रेस रैट माइनर्स को भी सलाम करती है। रेस्क्यू के दौरान जब ऑर्गन मशीन फेल हो गयी थी। तब सभी की चिंताए बढ़ गई थी। लेकिन इस बीच जाति धर्म से ऊपर उठकर रैट माइनर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई। इसे देखते हुए कांग्रेस के विधायकों ने फैसला लिया है कि अपने एक माह का वेतन रैट माइनर्स को देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

जियोलॉजिस्ट का सुझाव आया काम : माहरा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मैं वरूण अधिकारी का नाम लेना चाहूंगा। वरुण अधिकारी ने ही रैट माइनर्स का सुझाव मुख्यमंत्री और पीएमओ को दिया था। सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए उनका सुझाव काम आया। बता दें वरूण अधिकारी एक जियोलॉजिस्ट हैं।

कांग्रेस हाईकमान का जताया आभार

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मैं कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। कांग्रेस हाईकमान पूरे रेस्क्यू अभियान को लेकर संपर्क कर रही थी। प्रियंका गांधी की ओर से भी सन्देश दिया गया कि कांग्रेस को कुछ खास करना चाहिए। जिसके बाद ही माइनर्स को एक माह का वेतन देकर सम्मानित करने का फैसला लिया गया है।

भाजपा पर साधा निशाना

हरदा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि टनल एक टैक्नोलॉजी है। इसका लाभ केवल काटो और माल कमाओ वालों को मिलना चाहिए या फिर प्रदेश की जनता को। सिलक्यार टनल को लेकर जो DPR बनी है। वह कांग्रेस शासन काल में बनी थी। लेकिन सत्ताधारी दल ने इसका ठेका खास कंपनी को दिया। हरदा ने कहा उत्तराखंड में सत्ताधारी दल के कुछ लोग टनल बाज हो गए हैं।

रैट माइनर्स की अनदेखी को आरोप

बैठक में मौजूद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस शीर्ष हाईकमान ने इच्छा जताई थी कि रैट माइनर्स को समानित किया जाए। लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से रैट माइनर्स को उचित सम्मान नहीं दिया गया।गोदियाल ने कहा टनल का निर्माण कर रही नवयुग कम्पनी के आश्रम दाता कौन है इसका खुलासा सरकार को करना चाहिए।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।