Nainital : कांग्रेस विधायक ने की भविष्यवाणी, बोले 100 दिन भी नहीं चलेगी NDA सरकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांग्रेस विधायक ने की भविष्यवाणी, बोले 100 दिन भी नहीं चलेगी NDA सरकार

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
कांग्रेस विधायक ने की भविष्यवाणी, बोले 100 दिन भी नहीं चलेगी NDA सरकार

भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में एनडीए ने लगातार तीसरी बार स्पष्ट बहुमत हासिल की है। बता दें भाजपा को 240 सीटें मिली है। जबकि एनडीए के खाते में 292 सीटें आई है। नरेंद्र मोदी की अगुआई में नई सरकार 9 जून को शपथ लेगी। लेकिन इससे पहले हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक ने भविष्यवाणी कर कहा कि NDA सरकार 100 दिन भी नहीं चलेगी।

कांग्रेस विधायक ने की NDA सरकार को लेकर भविष्यवाणी

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने एनडीए गठबंधन की बनने वाली सरकार को लेकर अभी से एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। सुमित हृदयेश ने कहा है कि एनडीए की ये सरकार 100 दिन भी नहीं चल पाएगी और 100 दिन से पहले ही पूरी सरकार उथल-पुथल हो जाएगी।

100 दिन भी नहीं चलेगी NDA सरकार : हृदयेश

कांग्रेस विधायक ने कहा कि एनडीए के सहयोगी दल बड़े-बड़े मंत्री पद और गृह मंत्रालय के लिए ही आपस में लड़ेंगे, क्योंकि जिस तरह ED और सीबीआई का इस्तेमाल किया जाता है। उसको लेकर आपस में जमकर खींचतान होगी। जिसका नतीजा रहेगा कि यह सरकार 100 दिन भी नहीं चल पाएगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।