Pithoragarh : पिथौरागढ़ से कांग्रेस विधायक मयूख महर ने दिखाए तेवर, करन माहरा को मंच से दी धमकी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पिथौरागढ़ से कांग्रेस विधायक मयूख महर ने दिखाए तेवर, करन माहरा को मंच से दी धमकी

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Congress MLA Mayukh Mahar threatened Karan Mahara from the stage

पिथौरागढ़ से बड़ी सियासी खबर सामने आई है. कांग्रेस के बागी विधायक मयूख महर (Congress MLA Mayukh Mahar) ने खुलकर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की लाख कोशिशों के बावजूद मयूख महर अपने तेवरों से टस से मस होते नहीं दिख रहे हैं.

विधायक मयूख महर ने करन माहरा को मंच से दी धमकी

बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत अपनी न्याय यात्रा के दौरान जब पिथौरागढ़ पहुंचे तो उन्होंने विधायक मयूख महर से मुलाकात की थी. माना जा रहा था कि हरदा उन्हें मनाने में कामयाब हो जाएंगे, लेकिन मंच से ही मयूख महर ने बड़ा बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है.

विधायक ने दी अपने प्रत्याशी उतारने की दी चेतावनी

मयूख महर ने मंच से कहा कि जब तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, मैं कांग्रेस का साथ नहीं दूंगा.इतना ही नहीं विधायक ने ये भी चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं बदले, तो वह पिथौरागढ़ की सभी छह छोटी-बड़ी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेंगे.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।