National : केरल से कांग्रेस विधायक Uma Thomas वेंटिलेटर पर, सिर पर लगी गंभीर चोट, समारोह में हुआ हादसा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केरल से कांग्रेस विधायक Uma Thomas वेंटिलेटर पर, सिर पर लगी गंभीर चोट, समारोह में हुआ हादसा

Renu Upreti
2 Min Read
Congress MLA from Kerala Uma Thomas on ventilator, serious head injury

केरल से कांग्रेस विधायक Uma Thomas को कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मंच से गिरने के बाद गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। बता दें कि यह घटना तब हुई जब वह शनिवार की शाम को एक समारोह में भाग ले रही थी। इस दौरान वह बैरिकेट से टकराने के बाद मंच से 15 फीट नीचे गिर गई।

Uma Thomas के सिर पर गंभीर चोट

मंच पर डांस परफॉर्मेंस चल रही थीं। संस्कृति मंत्री साजी चेरियन के अभिवादन करने के बाद विधायक थॉमस वीआईपी मंडप में अपनी सीट की ओर बढ़ रही थीं। इस दौरान बैरिकेड से टकराने पर उनके साथ हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि गिरने के कारण विधायक के सिर और नाक से खून बहने लगा। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उनके सिर में चोट लगी है और फ्रैक्चर हुए हैं। अगले 24 घंटों तक उन्हें निगरानी की जरुरत है। हम सभी चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं।

उपचुनाव में शानदारी जीत हासिल की

बता दें कि Uma Thomas दिवंगत कांग्रेस नेता पीटी थॉमस की पत्नी हैं। वह थ्रिक्काकारा विघानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। पीटी थॉमस का निधन 2021 में हुआ और उसके बाद उमा ने उपचुनाव में शानदार जीत हासिल की, जिससे वह कांग्रेस पार्टी की पहली महिला विधायक बनीं। उमा अपने विनम्र स्वभाव के लिए जानी जाती है। उमा ने अपने प्रभावी भाषणों से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

Share This Article