कांग्रेस नेता Priyanka Gandhi वाड्रा ने आज वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनकी मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। इससे पहले उन्होनें स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पर्चा भरा था। नामांकन पर्चा भरने के बाद उन्होनें अपने भाई राहुल गांधी के साथ एक रोड-शो किया। बता दें कि वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी का सामना बीजेपी उम्मीदवार नाव्या हरिदास से होने वाला है।
कौन है बीजेपी की वायनाड से उम्मीदवार
वायनाड सीट से बीजेपी ने नाव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाया है। नाव्या हरिदास बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव हैं। वह कोझिकोड निगम में दो बार पार्षद निर्वाचित हुई हैं और कोझिकोड नगर निगम में बीजेपी संसदीय दल की नेता भी हैं। वह 2021 विधानसभा चुनाव में कोझिकोड दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए की उम्मीदवार थी। उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और वह तीसरे नंबर पर थी।
मैकेनिकल इंजीनियर है नाव्या हरिदास
बता दें कि नाव्या हरिदास मैकेनिकल इंजीनियर हैं। उन्होनें साल 2007 मं केएमसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज, कालीकट विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री हासलि की है। उनके पति शोभिन श्याम है।
कांग्रेस ने कुछ विकास नहीं किया- नाव्या
बीजेपी के ओर से चुनाव लड़ रही नाव्या हरिदास का कहना है कि कांग्रेस ने वायनाड के लिए कुछ भी विकास नहीं किया है। ऐसे में वो पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। उन्होनें विश्वास जताया कि वायनाड की जनता उन्हें निर्वाचित करेगी। उन्होनं कहा कि वह वायनाड के लोगों की समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगी और निर्वाचित होने पर संसद में उनके मुद्दों को उठाएंगी।