धामी सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस की चार्ज शीट जारी की है। कांग्रेस का कहना है कि मी सरकार कब अपने हल्केपन से बाहर आना चाहिए और जमीनी हकीकत क्या है ये देखना चाहिए। सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स दिखा कर उसे ही सफल सरकार या सफल मुख्यमंत्री नहीं बन जाता है।
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स से नहीं बनती सफल सरकार
धामी सरकार के दो साल पूरे होने पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने धामी सरकार के कार्यकाल पर चार्जशीट जारी की है। कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि धामी सरकार कब अपने हल्के पन से बाहर आएगी।
धामी सरकार सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स दिखा कर उसे ही सफल सरकार या सफल मुख्यमंत्री का मापदंड समझ रही है। मुख्यमंत्री को सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने की नाकाम कोशिश कर रही है। जबकि प्रदेश की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
धामी सरकार में वो हुआ जो प्रदेश में कभी नहीं हुआ
धामी सरकार पर हमलावर होते हुए दसौनी ने कहा की धामी राज में प्रदेश उन घटनाओं का भी साक्षी बना जो प्रदेश के इतिहास में इस से पहले कभी भी नहीं हुई थी। अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसा जघन्य अपराध की बात करें या फिर सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में हुए घोटाले और अपने अधिकार के लिए सड़कों पर उतरे हुए मासूम और हताश युवाओं पर लाठीचार्ज 23 साल के उत्तराखंड में पहली बार हुआ है।
जोशीमठ भू धंसाव सरकार की असफलता का परिणाम
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के पदाधिकारियों की प्रदेश में हो रहे हर दूसरे भ्रष्टाचार में संलिप्तता है। प्रदेश में महंगाई का विकराल स्वरूप, प्रदेश पर हावी होता हुआ खनन माफिया हो या सूबे की सरकारी जमीनों का खुर्द बुध किया जाना धामी सरकार पूरी तरह से भू-माफिया खनन माफिया और शराब माफिया पर नकेल कसने में नाकाम रही है। जोशीमठ भू धंसाव जैसी बड़ी त्रासदी सरकार की असफलता का ही परिणाम है।
प्रदेश में पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा पलायन
कांग्रेस का कहना है कि सैन्य बाहुल्य राज्य में नौजवानों को अग्निवीर योजना में झोंकना शोषण नहीं तो और क्या है ? अग्निवीर योजना के खिलाफ केंद्र के सामने धामी ने एक बार भी मुंह नहीं खोला। प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध धामी जी की टोपी में कलगी की तरह है।
इसके साथ ही कांग्रेस का कहना है कि धामी राज में प्रदेश में लघु और मध्यम उद्योग बड़ी तादाद में बंद हुए हैं। पलायन तेजी से बढ़ा है। स्वास्थ सेवाओं में लगातार गिरावट रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा नंदा- गौरी देवी कन्या धन योजना की राशि में भारी कटौती की गई है।
लव जिहाद तो कभी लैंड जिहाद से अल्पसंख्यक समाज डराया जा रहा
कांग्रेस का कहना है कि अल्पसंख्यक समाज में कभी लव जिहाद तो कभी लैंड जेहाद की डुगडुगी पीट कर भय का माहौल बनाया जा रहा है। इसके साथ ही कहा कि भाजपा सरकार में नगर विकास नियोजन और विस्थापन की ठोस नीति बनाने में धामी सरकार पूरी तरह असफल रही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नशे पर नकेल कसने पर भी नाकाम रही है।