Dehradun : इन विधानसभाओं में कांग्रेस को झेलना पड़ रहा विरोध, पढ़िए कहां-कहां उठे बगावत के सुर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इन विधानसभाओं में कांग्रेस को झेलना पड़ रहा विरोध, पढ़िए कहां-कहां उठे बगावत के सुर

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
congress flag uttarakhand news

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून : उत्तराखंड में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने के साथ-साथ बगावत के सुर में मुखर हो गए हैं। भाजपा समेत कांग्रेस में बगावत देखने को मिल रही है। टिकट मिलने की आस लगाए बैठे दावेदारों नेताओं को झटका लगा है लेकिन अब वो पार्टी को झटका दे रहे हैं। दावेदार और उनके समर्थक नाराज हो गए हैं और वो लड़ने के मूड में हैं. कई नाराज दावेदारों ने पार्टी से बगावत की तो कई बगावत करने की सोच रहे हैं. कई निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। भाजपा ही नहीं कांग्रेस में मुश्किलें बढ़ गई है।

घनसाली : भीमलाल ने किया निर्दलीय लड़ने का फैसला

घनसाली विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। घनसाली से दावेदार रहे पूर्व विधायक भीमलाल आर्य का कहना है कि कांग्रेस ने धोखा किया है, इसलिए वह निर्दलीय मैदान में उतरेंगे। वहीं धनोल्टी सीट से डा. वीरेंद्र सिंह रावत नाराज हैं। उनका आरोप है कि पार्टी ने उन पर विश्वास नहीं किया। उन्हें आगे क्या करना है, इसका फैसला वह समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद लेंगे।

यमुनोत्री: निर्दलीय उतरेंगे डोभाल, पुरोला में प्यारे नाराज

यमुनोत्री सीट से टिकट न मिलने से नाराज संजय डोभाल ने चिन्यालीसौड़ में समर्थकों के साथ बैठक कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।  कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ राजेंद्र पंवार, ब्रह्मखाल अध्यक्ष मनोज राणा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रह्मखाल रेशमा रावत, उजाली बिष्ट, ब्लाक महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कविता परमार, यमुनोत्री विधानसभा अध्यक्ष अरुण नौटियाल, इंटरनेट मीडिया अध्यक्ष राहुल रावत, ब्लाक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नंदकिशोर व उपाध्यक्ष अखिलेश जुवांठा ने पार्टी से इस्तीफे का एलान किया है। उधर, पुरोला सीट से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल हिमानी ने टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई है।

इसी के साथ कर्णप्रयाग सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश बिष्ट ने समर्थकों से बातचीत के बाद आगे राजनीतिक कदम बढ़ाने की घोषणा की है। उनका कहना है कि पार्टी में बने रहने का अब कोई औचित्य नही है। सोमवार को समर्थकों के साथ बैठक के बाद फैसला लेंगे।

बात करें पौड़ी की तो पौड़ी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद टिकट के दावेदार रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य नाराज हैं। उन्होंने जहां चुनाव लड़ने की घोषणा की है, वहीं पार्टी छोड़ने का मन भी बना चुके हैं। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है किवो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या किसी पार्टी का दामन थामेंगे।

Share This Article