National : कांग्रेस ने किया 25 राजनीतिक दलों को आमंत्रित, विपक्षी दलों को सोनिया देंगी डिनर पार्टी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांग्रेस ने किया 25 राजनीतिक दलों को आमंत्रित, विपक्षी दलों को सोनिया देंगी डिनर पार्टी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
congress

कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बैठक के लिए 25 पार्टियों को आमंत्रित किया है। इसमें आम आदमी पार्टी भी शामिल है। 18 जुलाई को बैठक का आयोजन है। वहीं जानकारी मिल रही है कि इससे ठीक एक दिन पहले सोनिया गांधी सभी विपक्ष की पार्टियों के लिए डिनर रख सकती है।  

18 जुलाई को होगी विपक्ष की बैठक

अगले साल विधानसभा चुनाव होने है जिसे लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों पर है। वहीं विपक्ष के सभी दल भी तैयारी कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस की 18 जुलाई को होने जा रही बैठक का लक्ष्य भी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एकजुट होना है ताकि भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला किया जा सके।

खरगे ने कहा चर्चा जरूरी

बता दें कि इससे पहले भी विपक्ष दलों की बैठक हुई थी जिसे लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पिछली बैठक भी सफल रही थी। वहीं उन्होनें कहा कि इस तरह से बैठक होनी चाहिए और जरूरी मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।

Share This Article