Uttarakhand : कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं को किया दिल्ली तलब, कल होगी अहम बैठक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं को किया दिल्ली तलब, कल होगी अहम बैठक

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
मालचंद का इस्तीफा Congress released second list of 43 candidates

उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट हारने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली तलब किया है। बताया जा रहा है शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होनी है।

हाईकमान ने उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं को किया तलब

शनिवार को होने वाली इस बैठक में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कार्यसमिति के सदस्यों को बुलाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में उत्तराखंड के चुनावी परिणामों की समीक्षा होनी है।

हाईकमान को सौंपेंगे पार्टी के प्रदर्शन की रिपोर्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पार्टी के प्रदर्शन की हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके अलावा बैठक में प्रदेश में होने वाले उपचुनाव और निकाय चुनाव की रणनीति पर भी मंथन किया जायेगा।

Congress high command summons senior leaders of Uttarakhand to Delhi
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।