Big News : By-election 2024 : मंगलौर सीट से कांग्रेस के पास दमदार प्रत्याशी, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन का चुनाव लड़ना तय - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

By-election 2024 : मंगलौर सीट से कांग्रेस के पास दमदार प्रत्याशी, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन का चुनाव लड़ना तय

Yogita Bisht
2 Min Read
These Congress candidates are in highest demand for election campaign.
These Congress candidates are in highest demand for election campaign.

उपचुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोकसभा चुनाव की जीत को देखते हुए कांग्रेस का मनोबल बढ़ा हुआ है। कांग्रेस पूरे जोश से चुनाव लड़ने की बात कह रही है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने उपचुनाव को लेकर मंगलवार को बैठक कर फीडबैक लिया।

मंगलौर सीट से कांग्रेस के पास दमदार प्रत्याशी

मंगलौर सीट पर उपचुनाव की बात करें तो कांग्रेस के पास यहां से दमदार प्रत्याशी है। यहां से कांग्रेस से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन का चुनाव लड़ना तय है। हालांकि किसी के नाम पर भी मुहर नहीं लगी है लेकिन काजी मोहम्मद निजामुद्दीन दमदार प्रत्याशी हैं। बता दें कि मंगलौर सीट पर कांग्रेस और बसपा के बीच ही कड़ा मुकाबला रहा है। साल 2022 में हुए चुनावों में काजी मात्र 598 वोट से चुनाव हार गए थे। उन्हें बसपा के प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी ने हराया था।

प्रदेश अध्यक्ष ने लिया फीडबैक

उपचुनावों की तारीखों की घोषणा होते ही कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर फीडबैक लिया। इसके साथ ही चुनावी रणनीति पर चर्चा की। कांग्रेस बद्रीनाथ से जिताऊ प्रत्याशी के नाम पर मंथन कर रही है। जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशियों का पैनल हाईकमान को भेजेगी।

प्रदेश प्रभारी ने भी ली बैठक

उत्तराखंज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने मंगलवार को वर्चुअली बैठक ली। जिसमें उन्होंने उपचुनावों को लेकर रणनीति को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को प्रत्याशियों का पैनल हाईकमान को जल्द से जल्द भेजने के निर्देश दिए।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।