देहरादून नगर निगम के मोहल्ला समिति घोटाले को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात की.
कांग्रेस ने नगर निगम से दोषियों से वसूली की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने मोहल्ला समिति में करोड़ों के फर्जीवाड़े को लेकर ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ तत्काल रिकवरी की मांग की. थापर ने कहा कि उन्होंने आरटीआई और पत्राचार के माध्यम से 2019 से 2024 के बीच मोहल्ला समितियों में भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का खुलासा किया है. उनके अनुसार जांच में 99 कर्मचारियों को फर्जी पाया गया, जिससे करीब 90 करोड़ रुपये का सरकारी धन दुरुपयोग हुआ.
पूर्व में भी मेयर को सौंपा था शिकायती पत्र
थापर ने आरोप लगाया कि यह घोटाला न सिर्फ जनता के पैसों की लूट है, बल्कि निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अधिकारों पर भी कुठाराघात है. थापर ने कहा कि पूर्व में इस विषय में सभी प्रमाणों के साथ मेयर को शिकायती पत्र सौंपा था. जांच के बाद नगर निगम ने 6 जून को पुलिस को एफआईआर के लिए पत्र जारी भी कर दिया, लेकिन आज तक न तो रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है और न ही कोई ठोस रिकवरी की कार्रवाई हुई है.
जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा की गई शिकायत पर नगर निगम ने पहले ही जांच करवाई थी. पुलिस में एफआईआर के लिए पत्र भेजा जा चुका है. अब रिकवरी से संबंधित प्रक्रिया भी नियमानुसार जांच के बाद की जाएगी.