बागेश्वर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने नामांकन दाखिल कर दिया है। बसंत कुमार ने जीत का दावा किया है। इस दौरान वहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
बागेश्वर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन
गुरूवार को उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार पार्वती दास ने बुधवार को अपना नामांकन कर दिया था।
40 स्टार प्रचारकों को कांग्रेस ने दी जिम्मेदारी
कांग्रेस ने उपचुनाव में प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों के नाम पर भी मुहर लगा दी है। कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारक बागेश्वर में बसंत कुमार के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बसंत कुमार के नामांकन पर कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन कर दिया है। प्रचारकों की सूची भी तैयार कर ली गई है।
ज्वलंत मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगी कांग्रेस
जहां एक ओर बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस भी जीत का दावा कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि वो जनता के बीच उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों के साथ जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने ने कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कॉन्ग्रेस बागेश्वर उपचुनाव को जीतेगी।