Highlight : लैंसडाउन से कांग्रेस प्रत्याशी हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसांई ने किया नामांकन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लैंसडाउन से कांग्रेस प्रत्याशी हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसांई ने किया नामांकन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
anukriti gussain
anukriti gussain
लैंसडाउन : लैंसडाउन से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसांई ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके कई समर्थक उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन से पहले और बाद में अनुकृति गुसांई ने डोर टू डोर जाकर जनता से वोट की अपील की। अनुकृति ने कहा कि 14 फरवरी का दिन होगा और हाथ का चिह्न होगा। अनुकृति गुसांई ने कहा कि लैंसडाउन में बदलाव की जरुरत है और बदलाव जरुर होगा।
अनुकृति गुसांई ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बाबा केदार और बद्रीविशाल के आशीर्वाद और लैंसडाउन की जनता के प्रेम और समर्थन के साथ आज मैंने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दर्ज़ किया हैँ। मुझे पूर्ण विश्वास हैँ कि लैंसडाउन अपनी बेटी को उसकी सेवा का अवसर ज़रूर देगा और लैंसडाउन को हम साथ में प्रगति के एक अलग मुकाम में लेकर जायेंगे…कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, जय कांग्रेस।
अनुकृति ने लिखा कि संकल्प लिया है बदलाव का, निभाउंगी, आपकी ही बेटी हूँ जो बोला है उससे अधिक करके दिखाउंगी.
Share This Article