Big News : डेंगू को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला, सरकार छिपा रही मौत के आंकड़े - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

डेंगू को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला, सरकार छिपा रही मौत के आंकड़े

Yogita Bisht
3 Min Read
Cm dhami

प्रदेश में दिन पर दिन डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। डेंगू को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि आज डेंगू महामारी का रूप ले चुका है। सरकार मौत के आंकड़ों को छुपाने का काम कर रही है।

डेंगू को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

डेंगू को लेकर कांग्रेस ने सरकार से सवाल करते हुए निशाना साधा है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज डेंगू महामारी का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि देहरादून में तो डेंगू महामारी बन चुका है। उन्होंने केवल दून में एक लाख से ज्यादा डेंगू मरीज होने का दावा किया है।

सरकार छिपा रही मौत के आंकड़े

कांग्रेस का कहना है कि डेंगू को लेकर मौत के आंकड़ेे छिपाए जा रहे हैं। आम जनता परेशान है हर घर में कोई ना कोई डेंगू से पीड़ित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम, शहरी विकास फागिंग और सफाई के नाम पर केवल दिखावा कर रहा है।

मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियां से झाड़ रहे पल्ला

कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी कहा कि डेंगू को लेकर मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार को डेंगू के मरीजों से कोई मतलब नहीं है सरकार को तो केवल ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट और यूसीसी से मतलब है

ज्यादातर लोगों ने नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया

कांग्रेस ने लगभग 400 लोगों का सर्वे करवाया है। जिसमें से 322 लोगों की रिपोर्ट मिली। इस सर्वे में 146 लोगों ने नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है। 87 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।

जबकि 60 लोगों ने स्मार्ट सिटी को जिम्मेदार ठहराया है और 29 लोगों ने दून हेल्थ सिटी जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि खुद उनके द्वारा अस्पतालों में जाकर ग्राउंड जीरो पर रहकर ये सर्वे करवाया गया है।

डेंगू से बचाव के उपाय – (Dengue prevention measures)

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।