Dehradun : कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से मांगा रोजगार का ब्यौरा, विधायक बोले : CM ने जनता को आश्वस्त किया है - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से मांगा रोजगार का ब्यौरा, विधायक बोले : CM ने जनता को आश्वस्त किया है

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Big news from Uttarakhand BJP

Big news from Uttarakhand BJP

देहरादून : कांग्रेस कल प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रदेश में धरना प्रदर्शन करने जा रही है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस भवन में धरना देगी। धरने से पहले कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर साढ़े तीन सालों में सरकार के द्वारा राज्य के युवाओं को दिए गए रोजगार पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। वहीं कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन और श्वेत पत्र जारी करने की मांग पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास का कहना है कि सरकार जनता के बीच में रोजगार के आंकडे रखेगी। कांग्रेस को कोई हक नहीं है कि वह सरकार से रोजगार पर आंकडे मांगे। खजानदास ने कहा कि कांग्रेस को कोराना महामारी से बचाव में सरकार का साथ देना चाहिए न कि धरना प्रदर्शन करना चाहिए। राजपुर से विधायक खजानदास ने कहा कि जहां तक रोजगार की बात है…मुख्यमंत्री ने रोगजार के प्रति जनता को अश्वास्त किया है कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के प्रति वचन बद्ध है।

वहीं बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरीके से पूरे प्रदेश में बेरोजगारी फैली हुई है और रोजगार के लिए लोग सड़कों पर उतर रहे हैं…अब कांग्रेस ने भी 12 सितंबर को आह्वान किया है कि कांग्रेस के लोग पूरे प्रदेश में ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद प्रीतम सिंह ने जो नारा दिया है कि त्रिवेंद्र रावत रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ो…उसको लेकर कांग्रेस गली गली मोहल्ले मोहल्ले जाएगी और जनता को जागरूक करेगी। कहा कि इस सरकार से कोई भी उम्मीद अब नहीं रही है क्योंकि इस सरकार का लगभग मात्र 1 साल बाकी रह गया है। इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बेरोजगारों को लामबंद करने के लिए कांग्रेस काम करेगी।

Share This Article