Dehradun : बंशीधर भगत पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, कांग्रेस ने SSP को लिखी चिट्ठी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बंशीधर भगत पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, कांग्रेस ने SSP को लिखी चिट्ठी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
banshi dhar bhagat

banshi dhar bhagatबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर कोवि़ड प्रोटोकॉल फॉलो न करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और मास्क न पहनने के आरोप में मुकदमा दर्ज की गई है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ये मांग की है। इस संबंध में देहरादून के SSP को चिट्ठी सौंपी गई है। दरअसल बंशीधर भगत गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजन में हल्दवानी के मेयर और बीजेपी नेता जोगेंद्र रौतेला भी थे। ये आयोजन उत्तराखंड में शूट होने वाली एक फिल्म के मुहूर्त का था। इस आयोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो बंशीधर भगत समेत अन्य लोगों की आलोचना शुरू हो गई। दरअसल इस आयोजन की तस्वीरों में कोई भी मास्क लगाए हुए नहीं दिख रहा है। न ही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन किया गया। सब एक दूसरे के बेहद करीब खड़े हैं। इस फोटो को लेकर बंशीधर भगत की खूब आलोचना हुई।

 

अब कांग्रेस ने इस मसले पर देहरादून के SSP को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में बंशीधर भगत पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी के जरिए दिए गए इस पत्र में कहा गया है कि, पुलिस ने आम लोगों से मास्क न लगाने पर पुलिस द्वारा चालान काटा जाता है। ऐसे में विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर भी मुकदमा दर्ज करें ताकि पुलिस की भूमिका निष्पक्ष साबित हो। कांग्रेस ने इस पत्र के साथ आयोजन की तस्वीरें भी साझा की हैं।

Share This Article