हल्द्वानी: हल्द्वानी में लगे एक होर्डिंग से विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्र में मानव संसाधन विकास मंत्री बनाए जाने के बाद समर्थक बधाई देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही बधाई देने वाले पोस्टर और होर्डिंग हल्द्वानी में लगाए गए हैं। इन पोस्टरों से सीएम त्रिवेंद्र रावत का फोटो ही गायब है।
भाजपा नेता हेमंत द्वीवेदी के बड़े फोटो के साथ मानव संसाधन मंत्री बने निशंक को बधाई संदेश देते होर्डिंग लगाए गए हैं। इन होर्डिंग्स में जहां राष्ट्रीय स्तर से स्थानीय नेताओं तक की फोटो लगी है। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की फोटो गायब कर दी गई। इसके बाद से भाजपा में विरोध के स्वर उठने लगे हैं।
सीएम की फोटो न होने के दो मायने लिकाले जा रहे हैं। पहला ये कि इससे साफ झलक रहा है कि पार्टी के भीतर गुटबाजी है। दूसरा ये कि निशंक के केंद्रीय मंत्री बनते ही अब तक बैकफुट पर खड़े उनके समर्थक फ्रंटफुट पर आकर राजनीति की नई धुरी को खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं।