Highlight : हल्द्वानी के तनुज पाठक को दीजिए बधाई, UPSC एग्जाम में 72वीं रैंक की हासिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी के तनुज पाठक को दीजिए बधाई, UPSC एग्जाम में 72वीं रैंक की हासिल

Yogita Bisht
2 Min Read
तनुज पाठक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कल रिजल्ट जारी किया। हल्द्वानी के तनुज पाठक ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 72वीं रैंक हासिल की है।

तनुज पाठक ने हासिल की 72वीं रैंक

यूपीएससी की प्रशासनिक सेवा परीक्षा में हल्द्वानी के तनुज पाठक ने 72वीं रैंक हासिल की है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी के शीशमहल गौला गेट निवासी तनुज के पिता त्रिलोचन पाठक सहकारिता विभाग में कार्यरत हैं। जबकि माता आशा पाठक महात्मा गांधी इंटर कालेज में अध्यापिका हैं।

2020 से प्रशासनिक सेवा परीक्षा की शुरू कर दी थी तैयारी

आपको बता दें कि तनुज ने सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की है। इंटर के बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया। तनुज ने बताया कि साल 2020 से ही प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि वो रोजाना आठ से 10 घंटे पढ़ाई करते थे।

तीसरे प्रयास में मिली सफलता

बता दें कि तनुज पाठक को तीसरे प्रयास में सफलता मिली है। इस से पहले दो प्रयासों में वो असफल हो गए थे। तनुज ने बिना कोचिंग के घर में रहकर स्वयं ही परीक्षा की तैयारी की और सफलता भी हासिल की है। तनुज ने केवल साक्षात्कार के लिए कोचिंग सेंटर की मदद ली। तनुज ने बताया कि उन्होंने तैयारी करने के लिए इंटरनेट मीडिया पर उपलब्ध सामग्री का भी प्रयोग किया।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।