Big News : चार धाम यात्रा में 20 श्रद्धालुओं की मौत, दुबई में मंत्री जी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चार धाम यात्रा में 20 श्रद्धालुओं की मौत, दुबई में मंत्री जी

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
deaths of pilgrims in char dham yatra

char dham yatraअफसरों की लापरवाही ने चार धाम यात्रा में सरकार के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालात ये हैं कि छह दिनों में 20 यात्रियों की मौत यात्रा मार्गों पर हो चुकी है। यात्रियों की बड़ी संख्या से लगभग सभी धामों में व्यवस्थाएं धड़ाम हो गईं हैं।

दो साल तक कोरोना के चलते बंद रही चार धाम यात्रा इस बार शुरु हुई है। लंबे अतंराल के बाद शुरु हुई ये यात्रा इस बार बदइंतजामी की भेंट चढ़ती हुई दिख रही है। रहने, खाने से लेकर चिकित्सा तक की सुविधाओं के लिए यात्रियों को न सिर्फ भटकना पड़ रहा है बल्कि कई लोगों की जान पर बन आ रही है।

सोमवार तक सामने आई जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के चार धामों में 20 यात्रियों की मौत हो चुकी है। केदारनाथ में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है जबकि बद्रीनाथ में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्रि में 14 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है। जबकि एक नेपाली मजदूर की जान भी गई है।

इस वजह से मौतें

अधिकतर यात्रियों को हार्ट अटैक आया और ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा। पैदल यात्रा, लंबी लाइने और दुरुह पारिस्थितिकी श्रद्धालुओं की जान पर भारी पड़ रही है। चूंकि अधिकतर लोगों का शरीर उत्तराखंड के मौसम के अनुकूल नहीं होता है लिहाजा उन्हें हाई एल्टीट्यूड पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

धामों में रहने की जगह नहीं

उत्तराखंड के चार धामों में इस बार जहां एक ओर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है वहीं इस सैलाब के सामने व्यवस्थाएं बौनी साबित हो रहीं हैं। हालात ये हैं कि धामों में रात गुजारने की सुरक्षित जगह नहीं मिल रही है। केदारनाथ और बद्रीनाथ में तो यात्रियों को बरामदों के नीचे खुले में अलाव जलाकर रात गुजारनी पड़ रही है। खाने पीने के सामान की भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मंत्री जी गए दुबई

एक तरफ चार धाम यात्रा अव्यवस्थाओं की वजह से चर्चाओं में है तो दूसरी तरफ राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दुबई के दौरे पर निकल गए हैं। दुबई में वो अरेबियन ट्रैवल मार्केट में शामिल होने गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इससे जुड़ी फोटो साझा की है।

 

अब जागे स्वास्थ मंत्री

चार धाम यात्रा के दौरान 20 यात्रियों की मौत के बाद स्वास्थ महकमा जागा है। अब मार्गों पर एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यात्रा मार्गों पर विशेष चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराईं जाएं।

Share This Article