Entertainment : Ranbir Kapoor को केक पर शराब डालकर 'जय माता दी' का नारा लगाना पड़ा भारी, थाने में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ranbir Kapoor को केक पर शराब डालकर ‘जय माता दी’ का नारा लगाना पड़ा भारी, थाने में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज

Uma Kothari
2 Min Read
complaint against ranbir kapoor

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को जय माता दी का नारा लगाना भारी पड़ गया। अभिनेता और उनके परिवार पर धार्मिक भावनाएं आहात करने का आरोप लगा है।

जिसके लिए शिकायत भी दर्ज की जा चुकी ही। अभनेता का क्रिसमस के दिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इस मामलें में फिलहाल कोई भी FIR दर्ज नहीं हुई है।

रणबीर कपूर का क्रिसमस वीडियो वायरल

दरअसल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने परिवार के साथ क्रिसमस मना रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की रणबीर केक पर शराब डलने के बाद जय माता दी कहते है। इसी वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। घाटकोपर थाने में संजय तिवारी ने शिकायत दी है।

शिकायत में धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप

शिकायत में दवा किया गया है की वायरल वीडियो में रणबीर केक पर शराब डालते हुए ‘जय माता दी’ का नारा लगते है। उसके बाद केक पर अभिनेता को आग लगते हुए देखा जा सकता है।

शिकायत में कहा गया है की हिंदू धर्म में पहले अग्नि देवता का आह्वान करते है। लेकिन रणबीर और उनके परिवार जानबूझकर दूसरे धर्म का त्योहार मानाने के दौरान नशीले पदार्थ का उसे किया और जय माता दी का नारा लगाया। इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचा है। पुलिस ने फ़िलहाल मामला दर्ज नहीं किया है।

सोशल मीडिया पर रणबीर को ट्रोल कर रहे यूज़र्स

कुछ लोगों को रणबीर का ये अंदाज़ पसंद नहीं आया। यूजर्स रणबीर को इस वीडियो के लिए काफी ट्रोल कर रहे है। एक यूज़र ने कहा ‘दारु के साथ जय माता दी ये क्या बदतमीजी है?’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘जय माता बोल कर शराब डाल रहा है और ये लोग हमारे आइडल है।’

Share This Article