National : उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, कहीं कोहरे का असर तो कहीं बर्फबारी ने लोगों को ठंड से जमाया   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, कहीं कोहरे का असर तो कहीं बर्फबारी ने लोगों को ठंड से जमाया  

Renu Upreti
2 Min Read
Cold wave havoc in North India, at some places the effect of fog and at some places snowfall made people freeze.

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है। जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, पूर्वी मध्य प्रदेशष उत्तराखंड और त्रिपुरा तक कहीं घना कोहरा तो कहीं काफी ज्यादा पाला देखा जा रहा है। इसके कारण हलाई, सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ रहा है। घने कोहरे के कारण पंजाब में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

अगले दो दिन होगी कड़ाके की ठंड

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले दो दिन कड़ाके की ठंड की संभावना जताई है। इस दौरान उत्तर पश्चिम भारत में घना कोहरा भी छाया रहेगा। ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भी पड़ने वाला है और इसके चलते 8 से 10 जनवरी तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के क्षेत्रों में गरज के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अगले पांच दिनों तक तमिलनाडु और अगले दो दिनों तक केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

हिमाचल में बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने हिमाचल में 9 और 10 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मंडी, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन जिलों में रविवार सुबह को घना कोहरा भी छाया रहने का अनुमान है। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास बना हुआ और फिलहाल आने वाले दिनों में इसमें कोई ज्यागा उतार-चढ़ाव होने की संभावना भी नहीं है।

पहलगाम से लेह तक जमा देने वाली ठंड

कश्मीर और लद्दाख में शरीर जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। पहलगाम में शुक्रवार की रात जहां माइनस 6.3 डिग्री तक पारा गिर गया, वहीं लेह में यह माइनस 10.6 डिग्री दर्ज किया गया।  

TAGGED:
Share This Article