Uttarakhand news: उत्तराखंड में मंगलवार शाम हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी हुई। हेमकुंड साहिब के आज कपाट बंद होने जा रहे हैं। इस से पहले बर्फबारी ने हेमकुंड साहिब में ठंड बढ़ा दी है।
Snowfall in hemkund sahib कपाट बंद होने से पहले बर्फबारी
आज गुरूद्वारा hemkund sahib के कपाट बंद होने जा रहे हैं। लेकिन इस से पहले मंगलवार शाम करीब छह बजे को धाम में बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो गया है। कपाट बंदी के साक्षी बनने के लिए हेमकुंड साहिब में पहुंचे करीब 1300 तीर्थयात्रियों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया।
Badrinath Dham की चोटियों में भी हुई बर्फबारी
जहां एक hemkund sahib में बर्फबारी हुई तो वहीं दूसरी ओर Badrinath Dham की चोटियों में भी बर्फबारी हुई। बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों में दोपहर बाद हुई बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा हो गया है। धाम में मौजूद श्रद्धालुओं ने बर्फबारी का आनंद लिया।
ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड की दस्तक
बर्फबारी के साथ ही पहाड़ों पर ठंड ने दस्तक दे दी है। पहाड़ी इलाकों में मौसम में जबरदस्त ठंडक आ गई है। जहां एक ओर पहाड़ों पर ठंड का मौसम शुरू हो गया है। तो वहीं प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी सुबह और शाम को गुलाबी ठंड पड़ने लगी है। हालांकि दिन में तेज धूप खिल रही है।